रूसी हमलों से रातभर दहला यूक्रेन, भड़के जेलेंस्की ने मित्र देशों से मांगे नए हथियार; कहा- रूस में फिर घुसेंगे
अगस्त 27, 2024
रूस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मिसाइल और ड्रोन से पूरे यूक्रेन को निशाना बनाया। हमले के दौरान कीव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात को कम से कम पांच बार हवाई हमलों का अलर्ट जारी भी हुआ।