म्यूचुअल फंडों को NFO का पैसा 30 दिन के अंदर निवेश करना होगा, SEBI ने पेश किया प्रस्ताव
October 30, 2024
सेबी का मकसद फंड के इस्तेमाल में होने वाली देर को रोकना है। सेबी ने पाया है कि कई एएमसी एनएफओ के पैसे को निवेश करने में देर करती हैं। कई बार मार्केट में उतारचढ़ाव और फंड के साइज की वजह से इसमें देर होती है