
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बर्बर गृहयुद्ध से जूझ रहे म्याँमार में आम नागरिकों की पूर्ण रक्षा सुनिश्चित किए जाने और हिंसा पर तुरन्त विराम लगाए जाने की पुकार लगाई है. उन्होंने देश के राख़ीन प्रान्त से रोहिंज्या समेत अन्य समुदायों के जबरन सामूहिक विस्थापन के सात वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में यह अपील जारी की है.