महाराजा ट्रॉफी में 3 बार हुआ मैच टाई, तीसरे सुपर ओवर में निकला रोमांचक मैच का नतीजा; मनीष पांडे की टीम ने मारी बाजी
अगस्त 23, 2024
महाराजा टी20 ट्रॉफी में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया मुकाबला तीन बार टाई रहा, जिसके बाद तीसरे सुपर ओवर में हुबली ने जीत हासिल की। मैच के साथ-साथ दो सुपर ओवर भी टाई हुए।