मध्य पूर्व संकट: तेज़ व बदतर होती हिंसा की निन्दा, शान्ति की अपील भी
अक्टूबर 11, 2024
लेबनान की राजधानी बेरूत और देश के दक्षिणी इलाक़ों में इसराइल की सघन होती बमबारी के बीच, तैनात संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षकों पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी गोलीबारी की गई है. इस बीच इसराइल को निशाना बनाकर, हिज़बुल्लाह के रॉकेट हमले भी जारी हैं.