

(खबरें अब आसान भाषा में)
दिल्ली BJP के अध्यक्ष विजेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि बंगले में सुविधाओं की लागत ₹3.75 करोड़ है, यह कहते हुए कि जिसमें एक जिम, सौना रूम और जकूजी भी लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले की संगमरमर ग्रेनाइट लाइटिंग की लागत ₹1.9 करोड़ है, जबकि सिविल वर्क के लिए अतिरिक्त ₹1.5 करोड़ की जरूरत है