भेल, भारती एयरटेल, एसीसी और आईओसी पर कमाई के लिए ब्रोकरेजेज ने बनाई रणनीति, जानें एनालिस्ट की राय
October 29, 2024
BHEL पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 189 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर उपकरण में L&T की एंट्री से कंपनी के लिए चुनौती बढ़ेगी। कंपनी के Q2 में एक्जीक्यूशन में 33% का उछाल नजर आया। फॉसिल ऑर्डर में तेजी से फायदा संभव है