सुशील केडिया का कहना है कि स्मॉलकैप शेयरों के लेकर बाजार में हायतौबा मची हुई है। लेकिन सही बात ये है कि अब ये इंडेक्स बॉटम आउट होने के कगार पर है। 2025 की यूफोरिया में स्मॉलकैप में फिर से जोरदार तेजी आएगी। 2025 में स्मॉल कैप में यहां डबल और ट्रिपल होने वाले बहुत से शेयर मिलेंगे