
संयुयक्त राष्ट्र की प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी – UNFPA अफ़ग़ानिस्तान में, 2021 से ही 70 पारिवारिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सहायता प्रदान कर रही है. यह एक ऐसा आँकड़ा है जो अत्यन्त चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, छह गुना से भी ज़्यादा बढ़कर, 477 पर पहुँच गया है. 2021 के बाद से, इन क्लीनिकों ने 50 लाख से अधिक अफ़ग़ान लोगों को, ख़ासतौर पर दूरदराज़ व दुर्गम क्षेत्रों में, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ कराई गई हैं. ऐसे ही एक क्लीनिक में काम करने वाली एक दाई की कहानी, जिसने अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में भी अपना काम नहीं रोका.