फोन से मैसेज डिलीट करना अपराध तो नहीं है; के कविता को बेल देते हुए बोला SC
अगस्त 28, 2024
जस्टिस बीआर गवाई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही थी। एएसजी एसवी राजू का कहना था कि कविता का आचरण सबूतों के साथ छेड़छाड़ के बराबर है। इस बात का कविता के वकील मुकुल रोहतगी ने विरोध किया।