पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पैरा एथलीटों को महान सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, भारत को मिले चार पदक
अगस्त 30, 2024
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने शुक्रवार को चार पदक जीते। शूटिंग में तीन और ट्रैक स्पर्धा में पहला एथलेटिक्स पदक जीता। सचिन तेंदुलकर ने पैरा एथलीटों को पदक जीतने पर बधाई दी है। भारत के लिए अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल ने मेडल जीता।