
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच हर पहलू से जांच कर रही है। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है। वहीं इस केस में अब मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता सिद्दीकी के कत्ल को अंजाम देने के वक्त आरोपी दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे लेकर पहुंचे थे।
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, ‘बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है। आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहीं थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है।’