दुबई में भी फैलेगी Sacheerome की महक, भारतीय फ्लेवर कंपनी ने रखा 30-40% ग्रोथ का लक्ष्य
October 30, 2024
Sacheerome मिडिल ईस्ट में तेजी से अपना दबदबा बढ़ा रही है। कंपनी का लक्ष्य यहां 30 से 40 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल करने का है। कंपनी की कोशिश है कि भारत के बाहर दुबई में भी इसका कारोबार मजबूत हो और वह दूसरे घर की तरह यहां स्ट्रैटजी तैयार कर रही है