
दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण और बढ़ गया है। राजधानी में 30 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’ कैटगरी में पहुंच गया। बहरहाल, पटाखों पर पाबंदी लगाई गई है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी में 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 307 रिकॉर्ड किया, जो 29 अक्टूबर को 268 था