

(खबरें अब आसान भाषा में)
Judge Yashwant Varma Case: इससे पहले जज यशवंत वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट ने डिरोस्टर कर दिया था। तत्काल प्रभाव से उनसे न्यायिक काम छीन लिया गया। ये फैसला तब लिया गया, जब उनके घर पर 14 मार्च, 2025 को आग लगी थी। आग लगने के बाद घर में बहुत सारा कैश मिला। जस्टिस वर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया है