तिमोर-लेस्ते में जनमत संग्रह की 25वीं वर्षगाँठ, ‘प्रेरणा से पूर्ण है’ देश का सफ़र
अगस्त 30, 2024
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटरेश ने तिमोर-लेस्ते में सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व-शासन के लिए उनके संघर्ष से दुनिया बहुत कुछ सीख सकती है. 25 वर्ष पहले, एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह के ज़रिये 2002 में देश की स्वाधीनता का मार्ग प्रशस्त हुआ था.