(खबरें अब आसान भाषा में)
हस्ताक्षर करने वालों में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और मैककेन अभियान के पूर्व छात्र रीड गैलेन भी शामिल हैं। जिन्होंने ट्रंप विरोधी समूह द लिंकन प्रोजेक्ट की स्थापना की थी। इसमें ओलिविया ट्रॉय भी शामिल हैं जो कि जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की पूर्व कर्मचारी और ट्रंप के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की सलाहकार हैं।