
शरणार्थी मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNHCR) ने आगाह किया है कि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में मूसलाधार बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ से क़रीब 10 हज़ार लोग विस्थापन का शिकार हुए हैं. देश का पूर्वी हिस्सा पहले से ही हिंसक टकराव और विस्थापन से जूझ रहा है, और इस आपदा से हालात और गम्भीर हो गए हैं.