(खबरें अब आसान भाषा में)
चेक बाउंस का सीधे CIBIL स्कोर पर असर नहीं पड़ता, लेकिन अगर इसकी वजह से आपके EMI या क्रेडिट कार्ड का भुगतान मिस्ड होता है, तो आपका स्कोर 20 से 50 अंक तक गिर सकता है। बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस रखकर, समय पर भुगतान करके और गारंटर के नाम हटवाकर सावधानी अपनाएं।