गोरखपुर से नेपाल गई बस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हुई, UP से बचाव व राहत दल रवाना
अगस्त 23, 2024
नेपाल में पोखरा-काठमांडू मार्ग पर तिनहुन जिले में मुगलिन के पास शुक्रवार की सुबह भारतीय पर्यटकों को लेकर जा रही गोरखपुर की बस के मार्सयांगडी नदी में गिरने मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। बस में 44 लोग सवार थे।