
ग़ाज़ा से बन्धकों और इसराइली जेलों से फ़लस्तीनियों बन्दियों की रिहाई के बाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सोमवार को एक अहम बैठक हो रही है, जिसमें यूएन महासचिव, मध्य पूर्व के देशों समेत अन्य विदेश मंत्री शिरकत करेंगे. हाल ही में, अमेरिका, क़तर और मिस्र की मध्यस्थता के ज़रिये, इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति हुई है, जिसके प्रथम चरण के तहत बन्धकों व बन्दियों को रिहा किया जा रहा है और ग़ाज़ा में फ़िलहाल हिंसा पर विराम है.