
क़ाबिज़ फ़लस्तीनी इलाक़े के लिए स्वतंत्र जाँच आयोग ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि इसराइल ने ग़ाज़ा पट्टी में सैन्य कार्रवाई के दौरान, स्थानीय स्वास्थ्य प्रणाली को बर्बाद करने की नीति पर योजनाबद्ध ढंग से काम किया है, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों और केन्द्रों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है. कमीशन ने अपनी नई रिपोर्ट यूएन महासभा की तीसरी समिति को सौंपी है.