ग़ाज़ा में पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का मिशन शुरू
सितम्बर 1, 2024
ग़ाज़ा में बच्चों को, संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में, पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का मिशन रविवार को शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत आने वाले दिनों के दौरान लगभग 6 लाख बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.