
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि केन्द्रीय ग़ाज़ा में सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत पहले दो दिनों में 10 वर्ष से कम आयु के एक लाख 61 हज़ार से अधिक बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी है. ग़ाज़ा में कुल छह लाख 40 हज़ार बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने की योजना है और फ़िलहाल क़रीब एक-चौथाई को टीके लगाए जा चुके हैं.