
बीते सप्तांहात, इसराइली सैन्य बलों ने ग़ाज़ा पट्टी को दो हिस्सों में विभाजित करने वाले एक अहम सुरक्षा इलाक़े से अपनी वापसी की है. इस बीच, यूएन मानवीय सहायताकर्मियों ने अपनी एक अपील जारी की है कि सहायता प्रयासों पर लगाए गए सभी प्रतिबन्धों को वापिस लिया जाना होगा, जिनसे ज़रूरतमन्दों तक जीवनरक्षक राहत पहुँचाने में अवरोध पेश आ रहे हैं.