कौन हैं रेलवे बोर्ड के नए CEO सतीश कुमार, पहली बार शीर्ष पद पर दलित अधिकारी
अगस्त 28, 2024
Chairperson of Railway Board: मौजूदा अधिकारी जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को रिटायर हो रही हैं, जिसके बाद कुमार कार्यभार संभालेंगे। वह 1 सितंबर को कार्यभार संभाव सकते हैं। खास बात है जब सिन्हा ने एक साल पहले कार्यभार संभाला था, तब वह इस पर नियुक्ति होने वालीं पहली महिला थीं।