कोबरा ने डंसा तो इस शख्स ने किया गजब काम, सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया; पहुंच गया अस्पताल
अगस्त 24, 2024
एक शख्स को कोबरा ने डंसा तो उसने गजब का काम कर डाला। वह जरा भी घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। डिब्बे में बंद सांप को लेकर ये शख्स अस्पताल पहुंच गया जहां हर कोई उसे इस हाल में देखकर हैरान रह गया।