
Kerala News: दिवाली से केरल में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कासरगोड में एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इस दौरान कई लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही हैं। अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा…?
शुरुआत जांच के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब वीरार कावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उत्सव के लिए लाया गया आतिशबाजी का सामान एक स्टोरेज में रखा हुआ था। इस बीच देर रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक आग लग गई और बड़ा विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई।
कासरगोड पुलिस ने बताया कि नीलेश्वरम में पटाखे से हुई दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस दौरान 8 की हालत गंभीर है। घटना आधी रात के आसपास हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे को लेकर कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा, “कल रात कासरगोड जिले के नीलेश्वरम से चौंकाने वाली खबर आई। लगभग 154 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह थेय्यम त्योहार उत्तर मालाबार के लोगों का एक रिवाज है। पुलिस इस त्योहार को लेकर सतर्क नहीं थी।”
मौके पर पहुंचे कई अधिकारी
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फौरन ही घायलों को इलाज के लिए कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी फौरन ही मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों की हर संभव मदद करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बची जिंदगियां, स्पीड ब्रेकर से अचानक हवा में उछली गाड़ियां… रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO