
UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के दौरान एक महिला के अरघे में गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद कथित लापरवाही के लिए बृहस्पतिवार को चार उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्पर्श दर्शन से तात्पर्य भक्तों द्वारा मंदिर के गर्भगृह में स्थित अरघे के अंदर शिवलिंग को छूने से है। पुलिस के अनुसार, घटना सात अक्टूबर को सप्तऋषि आरती के बाद हुई।
स्पर्श दर्शन करते समय अरघे के अंदर फिसली महिला
पुलिस ने बताया कि अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण महिला स्पर्श दर्शन करते समय अरघे के अंदर फिसल कर गिर गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जांच में सामने आया कि गर्भगृह में तैनात चार उपनिरीक्षक, एक पुरुष कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे थे, जिस कारण भीड़ जमा हो गई और यह घटना हुई।
निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बयान के मुताबिक, “निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षकों के बारे में रिपोर्ट उनके संबंधित जिलों को भेज दी गई है।”
यह भी पढ़ें: ‘देश ने एक ‘रत्न’ खो…’, अनुपम समेत बॉलीवुड के इन कलाकारों ने रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि