कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में जाकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनका पार्टी कांग्रेस नेता को चौतरफा घेर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर लताड़ा है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है। राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर उसका बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस के युवराज अब देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं। किंतु, राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि इस देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी। ‘हम भारत के लोग’ कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं।”
विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है: CM योगी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है। उन्हें इसके लिए देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार शोषित, पीड़ित और वंचित के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।
आरक्षण को लेकर क्या था राहुल गांधी का बयान?
लोकसभा में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा के सवाल पर कहा था, “जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है।”
अमेरिका में राहुल ने की इल्हान उमर से मुलाकात
राहुल गांधी की अमेरिका दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में भारत विरोधी इल्हान उमर नजर आ रही है। इस तस्वीर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चौतरफा घेर लिया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी अपने चिर परिचित अंदाज में नेता प्रतिपक्ष हैं और चित्र-विचित्र अंदाज में भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। परंतु इस बार जो हुआ है, वो अपने आप में बहुत गंभीर और पूरे देश के लिए विचारणीय है। वे भारत के इतिहास के पहले नेता प्रतिपक्ष बने हैं, जिन्होंने किसी घोषित भारत विरोधी सांसद के साथ मुलाकात कर अपने मधुर मनोभावों की अभिव्यक्ति की।”
‘भारत विरोधी वकत्वयों के लिए विख्यात हैं इल्हान’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सांसद इल्हान उमर जो भारत विरोधी वकत्वयों और स्टैंड के लिए विख्यात/कुख्यात हैं, जिनके विषय में एक सर्वविदित सत्य है कि पाकिस्तान सरकार के द्वारा ले जाए गए उन चुनिंदा अमेरिकी सांसदों में से एक थी, जिन्हें पाक अधिकृत कश्मीर में ले जाकर पाकिस्तान की सरकार की तरफ से विजिट कराया गया था। ये अनेक मौकों पर ऐसे बयान दे चुकी हैं, जो सीधे मुस्लिम ब्रदरहुड और ISI के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहानुभूति दर्शाते हैं।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: चंडीगढ़ में संदिग्ध धमाके के बाद हड़कंप, ऑटो सवार दो युवकों ने घर पर फेंका विस्फोटक