
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार ( 1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई टेस्ट मैच में रैंक टर्नर पिच की डिमांड की है. कहीं भारतीय टीम का यह दांव उल्टा ना पड़ जाए. क्योंकि पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भी पिच से स्पिनर को ज्यादा मदद मिली जिसपर कीवी स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े.