कभी ठेले पर पुराने कपड़े बेचता था शहजाद अली, फिर कैसे बना ली करोड़ों की हवेली; कहां से आया छप्पड़फाड़ पैसा
अगस्त 25, 2024
छतरपुर जिले की कोतवाली थाने पर किए गए पथराव मामले के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली लग्जरी लाइफ जीता था। 10 करोड़ रुपये की हवेली बनाने वाला शहजाद कुछ साल पहले ठेले पर पुराने कपड़े बेचता था। आखिर कुछ ही सालों में ऐसा क्या हुआ कि वह करोड़ों का मालिक बन गया।