कनाडा में भारतीय समेत 70,000 छात्रों पर क्यों मंडराया निर्वासन का खतरा, ट्रूडो सरकार के खिलाफ देशभर में हल्ला बोल
अगस्त 27, 2024
कनाडा में रह रहे हजारों स्नातक छात्रों के स्टडी परमिट इस साल के अंत में समाप्त हो रहे हैं, जबकि कनाडा सरकार उन्हें बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं है। निर्वासित किए जाने के डर से ये छात्र पूरे कनाडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उनके स्टडी परमिट को बढ़ाया जाए।