एजी नूरानी कौन? जिनके निधन पर राजनीति से लेकर विद्वान जगत में शोक की लहर
अगस्त 29, 2024
AG Noorani Death: वह लंबे अकादमिक और पत्रकारिता करियर के लिए भी मशहूर रहे हैं। वह कई अखबारों में नियमित कॉलम भी लिखा करते थे। उन्होंने कई सेमिनारों में कई पेपर पेश किए हैं। उनके निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है।