उसैन बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा बन सकता है 14 साल का ये एथलीट, किया ये कारनामा
अगस्त 29, 2024
ब्रिटिश एथलीट डिवाइन इहेमे इस समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल, हाल ही में इस 14 वर्षीय एथलीड ने अपने एज ग्रुप की 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने महज 10.30 सेकेंड में यह रेस जीती।