
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के खातीगांव क्षेत्र में एक तेंदुए ने हमला कर तीन महिलाओं को घायल कर दिया । वन विभाग ने यह जानकारी दी। पिथौरागढ़ वन कार्यालय के अनुसार सलकोट गांव में सुबह जब महिलाएं दिवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाला चूरा बनाने के लिए चावल कूट रही थीं और उसी दौरान तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
वन कार्यालय के मुताबिक महिलाओं के शोर मचाने पर गांव वाले इकटठा हो गए तो तेंदुआ वहां से भाग निकला। घायल महिलाओं में पदमा देवी, कस्तूरा देवी और मीना देवी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दो महिलाओं को पैर के पंजों में जख्म है जबकि एक अन्य के बांह में घाव है।
सलकोट गांव के ग्रामीण किशन सिंह ने बताया, ‘‘तेंदुए की दहशत के चलते हमने वन अधिकारियों से उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में एक पिंजरा लगाने का अनुरोध किया है।’’
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, सरयू बनी महारिकॉर्ड का गवाह