आशिक पर टूट पड़ा हिंदू प्रेमिका का परिवार, भागकर भारत पहुंच गया पाकिस्तानी युवक
अगस्त 27, 2024
अधिकारी ने कहा, ‘वह युवती के घर से भागने में सफल हो गया और भगता रहा। अंधेरा होने के कारण उसे नहीं पता कि किस ओर भाग रहा था। रोशनी दिखने पर वह उसकी तरफ भागा और फेंस पार कर जापड़ा गांव पहुंच गया।’ बीएसएफ अधिकारी का कहना है कि हो सकता है उसे जो रोशनी दिखी हो, वो BSF की फ्लडलाइट हो।