
Tue Sep 03 2024 01:51:39 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
बहराइच: भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है। सीएचसी प्रभारी महसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात भेड़िये के हमले से पांच साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया।
Tue Sep 03 2024 01:49:50 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज बंगाल विधानसभा में पेश होगा एंटी रेप बिल
पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान ममता सरकार की ओर से विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश किया जाएगा। बिल में रेप के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान है। इस बिल पर ममता सरकार को बीजेपी का भी साथ मिलेगा। BJP नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमने फैसला किया है कि ममता बनर्जी के इस विधेयक का समर्थन करेंगे।
Tue Sep 03 2024 01:49:39 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
PM मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के विदेश दौरे पर रहने वाले हैं। वह ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा करेंगे। 3 से 4 सितंबर के दौरान पीएम मोदी ब्रुनेई के दौरे पर रहेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा से ब्रुनेई और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय सहयोग और मजबूत होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई की यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके बाद पीएम मोदी ब्रुनेई से प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बुलावे पर 4 और 5 सितंबर 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे।