अश्विन की ऑल टाइम IPL XI में कोहली-बुमराह समेत 7 भारतीय, जानें रोहित-धोनी में से किसे चुना कप्तान
अगस्त 29, 2024
अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग XI का कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी को चुना है। इन दोनों ही दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5-5 खिताब जीताए हैं। आईए एक नजर डालते हैं अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI पर-