Delhi News: आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर ये आरोप लगा रही है कि विकासपुरी में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पदयात्रा के दौरान उनके ऊपर बीजेपी ने हमला करवाया। इसे लेकर पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाले आदमी पर कौन हमला करेगा।
उन्होंने कहा, “वो (अरविंद केजरीवाल) ड्रामेबाज है, ये काम उसने खुद कराया होगा। झूठ बोलने वाले आदमी पर कौन हमला करेगा, उनसे खुद कराया होगा।” इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले बृजभूषण?
गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने विपक्ष के सीट बंटवारे और उद्धव ठाकरे के पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पलटी मारने के कयासों को लेकर कहा कि पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना एक पार्टी थी तब बात और थी लेकिन इस बार शिवसेना के लोग पार्टी छोड़कर ही चले गए हैं।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि उद्धव गुट को बीजेपी के साथ आना ही पड़ेगा। उनका बीजेपी के साथ तुरंत मिलन बनता है। कैसरगंज में बृजभूषण सिंह अपने नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था। उसी दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस सम्मान समारोह में पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पंडरीकृपाल और झंझरी ब्लॉक और गोंडा के टॉप 10 मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली थीं।
महिला पहलवानों ने लगाए थे बृजभूषण सिंह पर आरोप
इसके पहले 18 जनवरी, 2023 को महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित लगभग 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए। इस दौरान इन पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। पहले तो इस मामले में खेल मंत्रालय ने दखल दिया और पहलवानों को अपना धरना खत्म करना पड़ा। बाद में मंत्रालय की ओर से आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया और बृजभूषण को बर्खास्त नहीं करके उन्हें अपने काम से दूर रहने को कहा गया। हालांकि इस दौरान वो खुद को निर्दोष बताते रहे। बाद में 21 अप्रैल 2023 को एक नाबालिग पहलवान सहित 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई।
इसे भी पढ़ें: ‘7 साल में यमुना पर खर्च कर दिए 8500 करोड़ फिर भी…’, BJP का अरविंद केजरीवाल पर हमला