अब नहीं चलेगी चीन की चालबाजी, लेह जाने के लिए तीसरा रास्ता बना रहा भारत; बर्फ का भी नहीं होगा असर
सितम्बर 1, 2024
परियोजनाओं से परिचित वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नीमू-पदम-दारचा सड़क के 4 किलोमीटर लंबे कटे हुए हिस्से को जोड़ना और मनाली-दारचा-पदम-नीमू अक्ष पर 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन ट्यूब शिंकू ला सुरंग का निर्माण कार्य शुरू करना बीआरओ की तत्काल कार्य सूची में शामिल है।