(खबरें अब आसान भाषा में)
एएनआई ने जापान की मीडिया के हवाले से लिखा है कि इस घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि उपविदेश मंत्री मासाताका ओकानो ने चीन के कार्यकारी राजदूत को तलब किया और ‘बेहद गंभीर विरोध’ दर्ज कराया है। साथ ही इसे रोकने के लिए उपाय करने के लिए कहा है।