
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि अफ़्रीका महाद्वीप व यहाँ की युवा आबादी सम्भावनाओं से परिपूर्ण है, जिन्हें साकार करने के लिए अतीत के अन्यायों से निपटना और वैश्विक सुधारों को अपनाए जाने की ज़रूरत है. उन्होंने शनिवार को इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में अफ़्रीकी संघ की उच्चस्तरीय शिखर बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंसक टकरावों व जलवायु संकट पर लगाम कसनी होगी, न्यायसंगत वित्तीय तंत्र को विकसित करना होगा और टैक्नॉलॉजी के लाभ हर किसी तक पहुँचाने होंगे.