
अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास कार्यक्रम (UN-Habitat) की सहायता से, अपने दैनिक जीवन में अनेक पाबन्दियाँ झेल रहीं महिलाओं व लड़कियों के लिए सुरक्षित सार्वजनिक स्थान बनाए जा रहे हैं. ये केन्द्र, महिलाओं के लिए बिना किसी डर के, आपस में मिल-जुलकर नए कौशल सीखने व सामाजिक निर्णयों में अपनी आवाज़ रखने का अहम ज़रिया बन रहे हैं.