(खबरें अब आसान भाषा में)
निरस्त्रीकरण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्च प्रतिनिधि इज़ूमी नाकामित्सू का कहना है कि सामूहिक विनाश के हथियारों के ख़िलाफ़ मौजूदा मानदंडों की रक्षा व कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई उभरती प्रौद्योगिकियों के नियंत्रण हेतु मज़बूत शासन ढाँचा तैयार करना, तमाम अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की प्राथमिकता है.