दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज एजेंसी ANI की अवमानना याचिका पर Wikipedia को नोटिस जारी करते हुए जमकर फटकार लगाई है। न्यूज एजेंसी की ओर से जारी याचिका में कहा गया विकिपीडिया पर ANI के पेज को एडिट करके आपत्तिजनक जानकारी साझा की गई। इसे लेकर कोर्ट ने विकिपीडिया से ये जानकारी साझा करने वाले शख्स की जानकारी मांगी, लेकिन विकिपीडिया ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया।
अब इस मामले को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश का पालन ना होने की वजह पूछी। इसपर विकिपीडिया की ओर से हाजिर वकील ने कहा कि विकिपीडिया का बेस भारत में नहीं है और उन्हें कोर्ट की सारी बातें सामने रखनी थी, जिसमें समय लगा।
इसपर दिल्ली HC ने फटकार लगाते हुए कहा, “हम अवमानना का मामला दर्ज करेंगे। यहां ये सवाल नहीं है कि विकिपीडिया का बेस भारत में है की नहीं, बल्कि कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ ये महत्वपूर्ण है।”
अगर आपको भारत पसंद नहीं तो यहां काम ना करें
कोर्ट ने जोरदार फटकार लगाते हुए कहा, “हम यहां आपके व्यापारिक लेन-देन बंद कर देंगे। हम सरकार से विकिपीडिया को ब्लॉक करने के लिए कहेंगे। पहले भी आप लोगों ने यही तर्क दिया था। अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो कृपया भारत में काम न करें।”
बता दें, ANI के पेज को एडिट कर आपत्तिजनक जानकारी तीन लोगों के द्वारा साझा की गई थी। ऐसे में कोर्ट ने विकिपीडिया से उन तीन लोगों की पहचान उजागर करने के लिए कहा, लेकिन कोर्ट के आदेश का अबतक पालन नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की राजनीति में एंट्री, सियासी पिच पर लगाएंगे चौके-छक्के; पत्नी रिवाबा ने दी खुशखबरी